मेरठ, नवम्बर 21 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के साथ राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। शहर के अधिकतर इलाके में बीएलओ की ओर से गणना फार्म तो जैसे-तैसे वितरण किया जा रहा है, लेकिन इस कार्य में कहीं मतदाताओं की मदद करते बीएलए नहीं दिख रहे हैं। 'हिन्दुस्तान' टीम ने तहसील से लेकर गंगानगर, जागृति विहार, माधवपुरम समेत कई इलाकों का जायजा लिया। तहसील में एक शिक्षिका गुरुवार को गणना फार्म और वोटर लिस्ट लेने पहुंची थी। जब उनसे सवाल किया कि अब फार्म और वोटर लिस्ट ले रही हैं तो इसका वितरण कब होगा, तब उनका दर्द सामने आया। उन्होंने कहा कि गंगानगर क्षेत्र का दो दिन पूर्व उन्हें बीएलओ बनाया गया। पूर्व में...