कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। बहुजन समाज पार्टी आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर ही नहीं बल्कि एसआईआर को लेकर भी गंभीर है। एक तरफ मुख्य मंडल प्रभारियों समेत बसपा के बड़े पदाधिकारी लगातार चुनावों की तैयारी को लेकर बैठकें कर रहे हैं तो दूसरी ओर कार्यकर्ताओं को एसआईआर के लिए भी जागरूक कर रहे हैं। पार्टी की तरफ से जिला निर्वाचन कार्यालय को जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के बीएलए की सूची सौंप दी गई है। पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार एडवोकेट ने बताया कि बिल्हौर से 433, बिछूर से 381, कल्याणपुर से 340, सीसामऊ से 275, आर्य नगर से 293, किदवई नगर से 350, कैंट से 288, महाराजपुर से 456 और घाटमपुर से 368 बीएलओ की सूची जमा करा दी गई है। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर पर बैठकों में मुख्य मंडल प्रभारियों ने निर्देश दिया है कि बूथ स्तर पर एसआईआर के लिए फॉर्...