मथुरा, नवम्बर 30 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए रहे विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर रविवार के साप्ताहिक अवकाश के बाद भी शिक्षक, कर्मचारी और बीएलओ प्रपत्र भरवाने में जुटे रहे। इसके चलते समस्त परिषदीय विद्यालयों को खोला गया। पार्षद भी घरों से निकले। लोगों से कहा गया कि प्रपत्र भरना प्रशासन की नहीं, आप लोगों की जिम्मेदारी है। वोट आपका है। प्रपत्र नहीं भरे तो मतदाता सूची से नाम हट जाएगा। अब भी वक्त है तत्काल अपने प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन भी बीएलओ ने घर-घर जाकर वोटरों के प्रपत्र भरवाए। परिषदीय विद्यालय रोजाना की तरह खुले। शिक्षक भी पहुंचे और उन्होंने बीएलओ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रपत्र भरवाए, डिजिटलाइजेशन में सहयोग किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति भी विद्यालयों की रि...