एटा, नवम्बर 17 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्रों का संग्रहण किया जा रहा है। बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर रहे हैं। चारों विधान सभा क्षेत्रों में शत प्रतिशत प्रपत्र बांटे जा चुके हैं। अधिकारी भी हर कार्य पर नजर रखे हुए है। एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने बताया कि अतिरिक्त सभी ईआरओ एवं एआरओ स्वयं भी बूथों पर जाकर प्रगति का निरीक्षण कर रहे हैं। गणना प्रपत्रों के अधिकतम संग्रहण के लिए निरंतर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्रों दिए जा चुके है। हर बीएलओ ने शत प्रतिशत अपना कार्य पूरा कर दिया है। अब भरे हुए प्रपत्रों को लाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए भी रोजाना अधिकारी घर-घर पहुंचकर जानकारी ले रहे है।...