वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) शुरू होने के बाद नगर निगम में जन्म संबंधी दस्तावेजों की मांग अचानक बढ़ गई है। निगम के जन्म-मृत्यु पंजीकरण विभाग में 26 नवंबर तक जन्म प्रमाण पत्र की नकल के करीब 800 और क्यूआर कोड वाले प्रमाण पत्र के लगभग 1,000 आवेदन जमा हो चुके हैं। कर्मचारियों के अनुसार प्रतिदिन 70 से 80 नए आवेदन आ रहे हैं। आवेदकों में 70, 80 और 90 के दशक में जन्मे लोगों की संख्या सबसे अधिक है। कई लोग क्यूआर कोड सहित नए प्रमाण पत्र भी बनवाना चाहते हैं। निगम अधिकारी यह स्पष्ट कर रहे हैं कि एसआईआर के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं है, लेकिन लोग भरोसेमंद दस्तावेज रखने के लिए इसे आवश्यक मान रहे हैं। कई आवेदक बताते हैं कि उनके मोहल्लों में जन्म प्रमाण पत्र में नाम और माता-पि...