लखनऊ, दिसम्बर 8 -- जिन्दौर मतदान केंद्र के अंतर्गत भाग संख्या 191 शेर नगर गांव निवासी संदीप कुमार अपने पिता विश्वनाथ से नाराज हो गया। उसने गणना प्रपत्र फाड़ कर फेंक दिया और चंडीगढ़ चला गया। बीएलओ फार्म जमा करने पहुंची तो खुलासा हुआ। जिन्दौर की बीएलओ सावित्री ने बताया कि घर घर जाकर गड़ना प्रपत्र जमा करने का काम किया जा रहा है। सोमवार को वह शेर नगर गांव पहुंचीं तो विश्वनाथ घर पर मिले। प्रपत्र मांगा तो उन्होंने बताया कि बेटा गुस्से में फार्म फाड़कर चंडीगढ़ चला गया है। सावित्री से विश्वनाथ ने दूसरा फार्म मांगा है। कई घरों में तो लोग बीएलओ से कहने लगे कि खेती किसानी का काम पहले करेंगे बाद में फार्म जमा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...