कुशीनगर, नवम्बर 19 -- कुशीनगर। जिला प्रशासन द्वारा चुनावी प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) प्रणाली लागू की गई है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर द्वारा कुछ दिनों पूर्व आयोजित बैठक में सभी राजनैतिक दलों को इस प्रणाली को अपनाने के अपील किये थे, जिसके तहत बूथों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि नियुक्त किये जा रहे हैं। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2639 बूथों के सापेक्ष बीएलए तैनात करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय की जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने 2616 बूथों पर बीएलए तैनात कर दिये हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने 2626 बूथों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जबकि समाजवादी पार्टी ने केवल 377 बूथों के लिए बीएलए की सूची उपलब्ध कराई है। अन्य राजनैतिक दलों ने इस प्रक्रिया में रुचि नहीं ...