सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के पहले चरण में अब बस नौ दिन शेष हैं, लेकिन जिले में फॉर्मों के डिजिटाइजेशन की रफ्तार अभी भी मनमाफिक नहीं है। स्थिति यह है कि कुल प्राप्त फॉर्मों में से आधे भी अभी तक डिजिटाइज नहीं हो पाए हैं। सदर और गंगोह विधानसभा में स्पीड काफी सुस्त है, जबकि रामपुर मनिहारान अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करते हुए सबसे आगे है। निर्वाचन से जुड़े सूत्रों की माने तो जिले में कुल 26,42,675 मतदाताओं में से मंगलवार शाम चार बजे तक महज 11,53,059 (43.63 प्रतिशत) मतदाताओं का ही डिजिटाइजेशन हो सका है। सबसे अधिक सुस्ती सदर व गंगोह क्षेत्र में दर्ज की गई है, जहां बीएलओ की टीमों को अपेक्षित फॉर्म नहीं मिल पा रहे। दोनों जगह करीब 40 प्रतिशत ही डिजिटाइज हो सके है जबकि दूसरी ओर, रामपुर मनिहारान विस करीब 48 प...