बागपत, जनवरी 23 -- दाहा। बड़ौत तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत दोघट और टीकरी के कार्यालयों पर मतदाता सूची से जुड़े मामलों की सुनवाई शूरू हो गई। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानि एसआईआर के दौरान जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं थे या जिन्होंने उस समय आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए थे, उन्हें जारी नोटिस के बाद यह प्रकिया शुरू की गई है। शुक्रवार को तहसील बड़ौत से नियुक्त मजिस्ट्रेटों द्वारा इन मामलों में सुनवाई नगर पंचायत दोघट, टीकरी कार्यालयों पर की गई है। प्रत्येक मामले में निष्पक्ष और तथ्यपरक जांच सुनिश्चित की जा रही है। डीएम बागपत अस्मिता लाल के निर्देश पर सुनवाई के लिए नगर पंचायत कार्यालयों पर शिविर लगाया गया है। ताकि अधिक से अधिक मतदाता आसानी से अपनी बात रख सकें और जरूरी साक्ष्य प्रस्तुत कर सकें। नगर पंचायत कार्यालयों प...