रामपुर, दिसम्बर 31 -- एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के तहत सर्वे के बाद आयोग को पूरा ब्योरा भेजा जा चुका है। इसके आधार पर जिले में करीब 3.21 लाख मतदाताओं के नाम कटना तय है। 31 दिसंबर को मतदाता ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिन लोगों के नाम सूची से कट गए हैं, वह नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म संख्या 6 भरकर दे सकेंगे। एसआईआर का कार्य चार नवंबर से शुरू किया गया था। 1826 बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए और भरे हुए प्रपत्र प्राप्त कर उन्हें डिजिटाइज किया। इसके बाद मैपिंग प्रक्रिया की गई। 26 दिसंबर को गणना प्रपत्र भरने का आखिरी दिन था। जिले में कुल 1757741 मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरे जाने थे। इनमें से 1436170 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरे जा चुके हैं। 321572 मतदाता मृतक, शिफ्टेड, अन्य कहीं पंजीकृत थे या मिले ही नहीं।...