कुशीनगर, नवम्बर 28 -- पडरौना, निज संवाददाता। नगर पालिका क्षेत्र में बूथ पर गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में तय समय सीमा के भीतर कार्य पूरा होने की संभावना अब कम होती दिख रही है। ऐसे में गंभीर स्थिति को देखते हुए तहसीलदार पडरौना अभिषेक मिश्रा ने उदित नारायण इंटर कॉलेज परिसर में नगर के सभी सभासदों और बीएलओ की आवश्यक बैठक की। गुरुवार को आयोजित बैठक में तहसीलदार ने एसआईआर कार्य में लगे सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र से गणना प्रपत्र तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि उनका डिजिटाइजेशन तहसील स्तर पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों के माध्यम से तेजी से कराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बूथ से सांसद, विधायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके आश्रित, पत्रकारिता से जुड़े व्यक्तियों और अन्य गणमान...