फतेहपुर, नवम्बर 28 -- अमौली, संवाददाता। इनदिनों जिले में चल रही एसआईआर अभियान में अमौली ब्लॉक सबसे पीछे है। प्रगति धीमी होने पर शुक्रवार को डीएम रविन्द्र कुमार निरीक्षण करने पहुंचे। जहां ब्लाक के रामपुर कुर्मी गांव में अभी तक फार्म वितरित नहीं होने पर उन्होंने ब्लॉक अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई। बीडीओ से शीघ्र कार्य पूरे कराने के सख्त निर्देश दिए। जिले में चल रहे एसआईआर फॉर्म को लेकर डीएम रवींद्र कुमार ने अमौली ब्लॉक का दौरा कर हालात जाने व बीडीओ सहित बीएलओ को चार दिसंबर से पूर्व ही हर हाल में फार्म कंप्लीट करने के आदेश दिए। ब्लॉक में डीएम का अचानक दौरा लगने से हड़कम्प मचा रहा। डीएम ने बीडीओ व मौजूद कर्मचारियों सहित बीएलओ से कहा कि गणना प्रपत्र समय से भरकर उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि जिले में अमौली ब्लॉक पीछे जा रहा है। बीडीओ ने बताय...