फतेहपुर, नवम्बर 20 -- फतेहपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) 99 फीसदी मतदाता तीन भाग में से एक ही भाग को भर पा रहे हैं। मतदाताओं को समझ में नहीं आ रहा है, जबकि बीएलओ को ज्यादा जानकारी नहीं हैं। वर्ष 2003 की पीडीएफ कुछ लोगों को मिल नहीं रही है। वहीं भाग संख्या नहीं निकल पा रही है। बीएलओ भीं कह देते हैं कि जितना भर सकते हो, उतना फार्म भर दो। बाद में देख लेंगे। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाता असमंजस में हैं। उनका कहना है कि जब उन्होंने पिछले चुनाव में मतदान किया और उससे पहले भी वोट देते आ रहे हैं तो फिर उन्हें इतने पार्ट भरने के लिए क्यों कहा जा रहा है। इसमें तो काफी दिक्कतें आ रहीं हैं। वह क्या करें। उन्हें लग रहा है कि यदि एक ही भाग भरकर फार्म को जमा कर दिया तो उनका वोट ही खराब न हो जाए। यही नहीं कुछ लोगों ने तो बीएलओ...