सहारनपुर, जनवरी 6 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मंगलवार को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। ड्राफ्ट सूची के अनुसार, अब जिले यानी सातों विधानसभाओं में 22,10,141 मतदाता हैं। निर्वाचन विभाग ने पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए बीएलओ के माध्यम से सभी बूथों पर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट चस्पा करा दी है, ताकि आम नागरिक आसानी से अपने नाम की जांच कर सकें और नाम न होने की स्थिति दावे या आपत्ति दे सकें। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी ड्राफ्ट सूची मुहैया करा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम मनीष बंसल के अनुसार, जिले में एसआईआर से पूर्व 26,42,675 मतदाता थे। एसआईआर में 4,32,534 मतदाता कम होने के बाद अब 22,10,141 मतदाता रह गए हैं। जिन मतदाताओं के नाम कटे हैं उनमें 74,666 मृतक, 90,013 अनुपस्थित, 2,05,472 परमानेंटली शिफ्...