मेरठ, जनवरी 24 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे एसआईआर की प्रक्रिया में शुक्रवार तक डेढ़ लाख से अधिक मतदाताओं को नोटिस जारी हो चुका है। बीएलओ के स्तर से घर-घर जाकर नोटिस को तामील कराने की कार्रवाई तेजी से चल रही है। साक्ष्य के साथ जवाब मांगा जा रहा है। प्रशासन की ओर से जिले में 25 स्थानों पर सुनवाई की व्यवस्था की गई है। छह फरवरी तक कार्रवाई चलेगी। आयोग के निर्देश पर 14 जनवरी से नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस की कार्रवाई जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में प्रारंभ हुई। 21 जनवरी से इसकी सुनवाई प्रारंभ हो गई। विधानसभा क्षेत्रवार सुनवाई स्थल प्रशासन की ओर से तय कर दिए गए। अधिकारियों के अनुसार डेढ़ लाख से अधिक मतदाताओं को नोटिस जारी कर साक्ष्य मांगे जा चुके हैं। यह प्रक्रिया लगातार जारी है। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डा.वीके स...