मेरठ, नवम्बर 19 -- मेरठ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर प्रक्रिया तो युद्ध स्तर पर चल रही है, लेकिन अभी भी बहुत सारे मतदाता हैं, जिनके पास गणना फार्म अब तक नहीं पहुंचा है। वे लोग परेशान हैं कि कहीं उनका नाम बिना गणना फार्म के कट न जाए। ऐसे लोगों ने डीएम से गुहार लगाई है कि उनके पास बीएलओ के माध्यम से गणना फार्म उपलब्ध करा दिया जाए। गंगानगर एल ब्लाक निवासी ज्योति का कहना है कि उनके घर अभी तक बीएलओ नहीं पहुंचे। उनका बूथ नंबर-410 है। पिछले लोकसभा में इसी बूथ पर मतदान किया था। ऑनलाइन चेक किया गया तो बीएलओ का नाम सुनील दत्त शर्मा आ रहा, लेकिन फोन करने पर वे बता रहे कि वे तो रिटायर हो चुके हैं। इसी तरह गंगानगर आई-सी ब्लाक में भी बीएलओ नहीं पहुंचे। नेहरु नगर गली नंबर-7 में भी लोग परेश...