मेरठ, नवम्बर 17 -- मवाना तहसील क्षेत्र के गांव सठला और मवाना खुर्द में डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। डीएम को सठला गांव में सुपरवाइजर-लेखपाल रूपाली गौड़ अनुपस्थित मिलीं। डीएम ने उन्हें तुरंत निलंबित करने के निर्देश दिए। क्षेत्र के नायब तहसीलदार और अन्य सभी सुपरवाइजर, बीएलओ को एसआईआर की ड्यूटी को लेकर कड़ी चेतावनी दी। डीएम ने कहा एसआईआर में लापरवाही पर निलंबन के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। रविवार को डीएम ने मवाना तहसील के गांवों और बूथों पर सुपरवाइजर, बीएलओ से एसआईआर फार्मों की प्रगति जानी। डीएम ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की वर्तमान स्थिति, लंबित प्रकरणों और ग्रामीणों के सामने आ रही समस्याओं की जानकारी ली। तहसील पहुंचकर एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया कि एसआईआर फॉ...