कन्नौज, दिसम्बर 28 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले में एसआईआर के तहत चल रहे मतदाता सूची सत्यापन अभियान में एक अहम तथ्य सामने आया है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में हर पांचवां मतदाता सत्यापन के दायरे में पाया गया है। जिले की तीन विधानसभा सीटों में कुल 12,89,220 पंजीकृत मतदाताओं के सापेक्ष अब तक 10,98,820 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है। इस प्रक्रिया के दौरान 2,79,427 मतदाताओं को मृतक, अनुपस्थित, स्थानांतरित, डुप्लीकेट अथवा अन्य वजहों से एएसडी श्रेणी में चिन्हित किया गया है। यह संख्या कुल मतदाताओं का लगभग 21.67 प्रतिशत है, यानी जिले का लगभग हर पांचवां नाम ऐसा है, जिसकी दोबारा जांच और सत्यापन जरूरी पाया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में अब तक 9,12,338 मतदाताओं की मैपिंग पूरी कर ली गई...