सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- जिले में चल रही एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया में बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक की मैपिंग और फील्ड सत्यापन में जिले की वोटर लिस्ट से करीब 2 लाख 19 हजार नाम हटाए जाने की तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि अभी करीब 75 प्रतिशत मतदाताओं का ही डिजिटाइजेशन हो सका है, 25 प्रतिशत यानी 6.6 लाख से ज्यादा बाकी है, इसलिए फाइनल मैपिंग होने पर यह संख्या ढाई लाख पार तक जा सकती है। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, हटाए जाने वाले नामों में 57,515 ऐसे वोटर हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन रिकॉर्ड में नाम बना हुआ था। वहीं करीब 9900 मतदाता ऐसे चिन्हित हुए हैं जिन्हें बीएलओ टीमों ने कई बार मौके पर तलाशा, लेकिन पाए नहीं गए। अनट्रेस्ड या अब्सेंट है। इसके अलावा 1,24,290 लाख लोग ऐसे हैं जो स्थायी रूप से दूसरे जिलों या राज्यों में शिफ्...