रामपुर, नवम्बर 27 -- एसआईआर के कार्य में जिले के चार बीएलओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। डीएम की ओर से इन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही इन बीएलओ को डीएम के साथ लंच का अवसर भी मिलेगा। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 34-स्वार के बूथ संख्या-135 पर बीएलओ विमला ने डिजिटाइजेशन कार्य समय से पूर्व पूर्ण कर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। बूथ संख्या-138 पर बीएलओ राजेंद्र कुमार ने एसआईआर का शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरक मिसाल कायम की है। विधानसभा क्षेत्र 36-बिलासपुर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बूथ संख्या-200 पिपलिया मिश्र सुनीता जैन आंगनबाड़ी कार्यकत्री के कुल वोट 696 थे, उन्हें 696 फार्म प्राप्त हुए जिन सभी को आनलाइन कर शत-प्र...