मऊ, नवम्बर 26 -- मऊ, संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर जिले में भरपूर मेहनत हो रही है, लेकिन इसका सबसे बड़ा भार बीएलओ के कंधों पर आ गया है। जिले में तैनात 1796 बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटा रहे हैं, जिनमें सबसे अधिक चुनौती विवाहित महिलाओं के डेटा संग्रह की सामने आ रही है। वहीं दूसरी बड़ी समस्या स्थानीय बीएलओ के न होने की है। संबंधित क्षेत्रों के मतदाताओं से बीएलओ घिरे हुए हैं। डीएम-एडीएम और जिले के अन्य अफसरों ने कमान संभाली है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतिम नौ दिन बचे हैं तो जागरूक मतदाताओं में अपने गणना प्रपत्र को भरकर जमा करने में तेजी आ गई है। वहीं बीएलओ घर-घर जाकर लोगों से गणना फार्म एकत्रित कर रहे हैं, लेकिन फार्म भरने में आ रही दिक्कतें और दस्तावेजों की कमी प्रक्रिया को काफी धीमा ...