आगरा, दिसम्बर 13 -- जनपद में चल रहे विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में ईआरओ, बीएलओ व सुपरवाइजर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर एएसडी मतदाताओं की घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं। जिससे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण में वंचित मतदाताओं के नाम शामिल किए जा सकें। शुक्रवार को कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार शहर में विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ एएसडी मतदाताओं के घरों पर जाकर जांच करने निकले। एसडीएम ने कहा कि यदि एएसडी मतदाता यहां निवास करता है तो उसका गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को दें। जिससे उसका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। पटियाली के एसडीएम प्रदीप कुमार विमल ने भी शुक्रवार को भरगैन कस्बा में घर-घर जाकर एएसडी मतदाता की जांच की है। उन्होंने ईआरओ, बीएलओ, सुपरवाइजर तथा विभिन्न राज...