मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डा.विजय कुमार सिंह ने मेरठ जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे गणना फार्म जल्द से जल्द भरकर वापस करें। उन्होंने यह भी अपील की है कि कोई भी मतदाता किसी भी हाल में एक से अधिक गणना फार्म न भरें। जांच में यदि पाया गया कि कोई मतदाता ने एक से अधिक गणना फार्म भरा है तो एक साल की सजा हो सकती है। सोमवार को डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी वैध मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा। एसआईआर में सभी मतदाता गणना फ‌ार्म भरकर अवश्य जमा कर दें। गणना फार्म वितरित किया जा चुका है। यदि किसी को गणना फार्म न मिला हो तो वे बीएलओ से संपर्क कर फार्म प्राप्त करें और दो दिन में भरकर जमा कर दें। फिल्ड लेवल पर सबसे बड़ी समस्या यह हो रही है कि लोग गणना फार्म भरकर वापस नहीं कर रहे हैं।

हिंद...