शामली, नवम्बर 23 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम जिले में तेजी से चल रहा है। शामली जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में 971 बीएलओ जहां घर घर गणना फार्म पहुंचा रहे है। सहायता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, लेखपाल आदि लगे है। इसके अलावा 86 सैक्टर आफिसर एवं सभी तहसील मुख्यालयों एवं नगर निकायों में हेल्पलाइन डेस्क लगायी गयी है। पूरा प्रशासनिक अमला एसआईआर में लगा है। इसके बाद भी कहीं गणना फार्म न मिलने तो कही बीएलओ को फार्म भरकर देने में शिकायतें मिल रही है लेकिन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने का भी विकल्प दिया है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम ने अपील की है सभी मतदाता अपना गणना फार्म भरकर जल्द से जल्द बीएलओ को उपलब्ध करा दे। मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण के साथ ही श...