भदोही, नवम्बर 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। एसआईआर के तहत गणना प्रपत्र फीडिंग का काम जिले में तीव्र वेग से चल रहा है। डीएम शैलेश कुमार ने बुधवार को कई बूथों पर औचक निरीक्षण कर फीडिंग प्रगति की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने को निर्देशित किए। प्राथमिक विद्यालय खरगपुर, कंपोजिट विद्यालय डभका, प्राथमिक विद्यालय नटवा महावीर, नगर पंचायत खमरिया प्रथम, माधो सिंह पब्लिक इंटर कालेज समेत विभिन्न बूथों पर डीएम भ्रमण कर निरीक्षण किए। नामित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर गणना प्रपत्र फीडिंंग कराने को निर्देशित किए। इस दौरान डीएम ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलिता नहीं होनी चाहिए। संपूर्ण प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना जरूरी है। निर्धा...