कुशीनगर, नवम्बर 16 -- कुशीनगर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचकों से गणना-प्रपत्र के लिये आवश्यक अभिलेख उपलब्ध कराया जाना है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन निर्वाचकों के विवरण पूर्व विशेष पुनरीक्षण में उपलब्ध नहीं हैं या डेटाबेस से मेल नहीं खाते, उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की ओर से नोटिस जारी किया जायेगा। एसआईआर को लेकर आयोग ने स्पष्ट किया निर्वाचक अपने और परिजनों का नाम ऑनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर भर सकते हैं तथा आवश्यक विवरण गणना प्रपत्र में भर सकते हैं। किसी भी सहायता के लिये बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। आयोग ने जन्म तिथि और स्थान की पुष्टि के लिए जन्म वर्ष के आधार पर अलग-अलग अभिलेखों की सूची जारी की है। इसमें जन्म अवधि के अनुसार 1 जुलाई 1987 से पहले जन्मे नागरिक जन्म...