उरई, दिसम्बर 5 -- कोंच। एसआईआर फॉर्म में कम प्रगति वाले बूथों पर नोडल अधिकारी पहुंचेंगे और बीएलओ की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर व फार्म जमा नहीं करने वाले मतदाताओं के घर अब अफसर पहुंचेंगे। एसडीएम ज्योति सिंह ने अफसरों को घर-घर कांबिंग ऑपरेशन चला फॉर्म जमा कराने के निर्देश दिए। खराब प्रगति वाले बूथों की सूची तलब की गई है। और इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। गुरुवार को नायब तहसीलदार रोहन पंथ ने कमजोर कम प्रगति वाले बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ को निर्देश दिए। और कहा एसआईआर में गणना फॉर्म जमा नहीं करने वाले मतदाताओं के घर अधिकारी जाएंगे। बूथ स्तर पर ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार हो गई है। बीएलओ भी चिह्नित हुए हैं। जिन बूथों की प्रगति कम है वहां बूथवार अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी को लेकर नायब तहसीलदार रोहन पंथ ने बूथ का निरीक्ष...