बागपत, नवम्बर 23 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में मतदाता कई फार्म तो भर रहे हैं वहीं एक वोटर आईडी पर दो दो वोटर दावा भी कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने पहले एसआईआर में फार्म भरा, तो दूसरा भी उसी एपिक आईडी से फार्म भरने पहुंच गया। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है। जिसके बाद बीएलओ ने इस तरह के मामले छांटने शुरू कर दिए है। बागपत जनपद में तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण चल रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। जिनमें एक ही वोटर आईडी कार्ड नंबर लेकर दो लोगों ने दावा किया कि वह फार्म भरेंगे, ऐसे में बीएलओ भी चकरा गया। आखिर माजरा क्या है। अब इसकी छानबीन की जा रही है कि असली मतदाता कौन है। वहीं एक व्यक्ति ने तीन एसआईआर के फार्म भर डाले। अधिकारियों ने बताया कि इ...