एटा, जनवरी 21 -- एसआईआर के बाद जारी किए नोटिसों की सुनवाई के लिए दिन और तारीख तय किए जा रहे हैं। ईआरओ की ओर से जारी होने वाले नोटिसों में तारीख दी जा रही है। एक दिन में अधिकतम 150 मतदाताओं की सुनवाई की सकेगी। इसके लिए में 17302 मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए थे। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के आलेख प्रकाशन के बाद मैपिंग नहीं कराने वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। चारों विधानसभा क्षेत्रों में यह काम शुरू कर दिया गया। मतदाताओं की सुनवाई के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। ऐसे में हर विधानसभा क्षेत्रों में नोटिस जारी किए जा रहे हैं। एक दिन में एक अधिकारी करीब 150 मतदाताओं की सुनवाई कर रहा है। नोटिस मिलने के बाद बड़ी संख्या पहुंच रही है। चारों विधान सभा क्षेत्रों में 17,302 मतदाता चि...