मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- पिछले डेढ़ महीने से चल रही एसआईआर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। 27 दिसंबर को रात 12 बजे डाटा लॉक कर दिया गया। 31 दिसंबर को वोटर लिस्ट का फाइनल अपडेट जारी किया जाएगा। एसआईआर से पहले वोटर लिस्ट में शामिल 14 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 2 लाख से अधिक मतदाता वोटर लिस्ट से कम हुए हैं। एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान जिले की चारों विधानसभाओं से 38 हजार से अधिक मृतक मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर किया गया है। एसआईआर की प्रक्रिया डेढ़ महीने पहले शुरू कराई गई थी। इस प्रक्रिया को लेकर विभिन्न गैर भाजपाई दलों ने काफी सवाल उठाए। विरोध और आरोपी को दरकिनार कर जिला प्रशासन ने बीएलओ के माध्यम से इस प्रक्रिया को पूरा कराया है। इस प्रक्रिया के दौरान 67 हजार से अधिक ऐसे वाटर मिले जो अनुपस्थित पाए गए। 99 हजार से अधिक ऐसे लोग भी पाए गए ज...