मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ,संवाददाता। जिले में एसआईआर कार्य को लेकर प्रशासन गंभीर है। जनपद से लेकर ब्लाक स्तरीय अधिकारी मानीटिरंग कर रहे हैं। इसे निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इसको लेकर सात दिन बचे हैं, लेकिन मतदाता सुस्त हैं। हालांकि गुरुवार की सुबह आठ बजे तक करीब 40.07 प्रतिशत मतदाताओं के प्रपत्र की फीडिंग बीएलओ के स्तर से की गई थी। अभी तक सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र मु. गोहना में तथा सबसे कम मधुबन क्षेत्र में फीडिंग हो सकी है। जिला से लेकर ब्लाक स्तर तक के अधिकारी बीएलओ एंव संबंधित से बात कर प्रपत्रों को फीड कराने में लगे हैं। जिले की चार विधानसभा घोसी, मधुबन, सदर और मुहम्मदाबाद गोहना में वर्ष 2003 में मतदाताओं की संख्या 12 लाख 96 हजार 428 थी। इसके बाद 22 वर्षों में जिले में करीब 4.37 लाख मतदाताओं की संख...