देवघर, जनवरी 16 -- मधुपुर प्रतिनिधि इदारे-ए-शरिया झारखंड के निर्देश पर गुरुवार को मधुपुर किसान भवन हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्ष हज़रत मौलाना हाजी यासीन फैज़ी ने की। बैठक में मधुपुर क्षेत्र की तमाम मस्जिदों और मदरसों के अध्यक्ष-सचिव, बुद्धिजीवी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में रांची से पधारे इदारे-ए-शरिया झारखंड के सदर हज़रत मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी चतुर्वेदी ने लोगों को मार्गदर्शन दिया। मंच पर मधुपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन, मधुपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष फैयाज़ कैसर, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अबू तालिब अंसारी उपस्थित थे। मौके पर मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से देश के तमाम राज्यों में एसआईआर से जुड़ा कानून लागू किया गया...