संभल, नवम्बर 24 -- रविवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के निर्देशन में सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने विकासखंड के गांव राजपुर तथा पवांसा ब्लॉक के गांव सिहोरी व किसौली में निरीक्षण कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों, फार्मर रजिस्ट्री तथा फैमिली आईडी की प्रगति का जायजा लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि एसआईआर, फार्मर रजिस्ट्री और फैमिली आईडी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि शासन की मंशा के मुताबिक समय से आम जनता तक लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बीच सीडीओ ने सम्भल संवाद ऐप को लेकर कहा कि अधिक से अधिक लोगों के ...