प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लंबे समय से एक स्थान पर डटे, शिकायतों के चलते एसपी दीपक भूकर ने एसआई समेत 84 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। इसमें बड़े पैमाने पर महिला सिपाही शामिल हैं। नवाबगंज के अली अहमद को पुलिस लाइन, पुलिस लाइन के देवीदीन को न्यायालय सुरक्षा भेजा गया है। जबकि मानधाता के प्रभात कुमार का पट्टी कोतवाली के सहहा चौकी इंचार्ज के रूप में किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है। पुलिस लाइन, थानों में तैनात 13 हेड कांस्टेबल, 15 कांस्टेबल और दो कम्प्यूटर ऑपरेटर को इधर से उधर किया गया है। 47 महिला कांस्टेबल का भी ट्रांसफर किया गया है। अभियोजन कार्यालय में तैनात 12 महिला कांस्टेबल को भी अलग-अलग थानों पर तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...