गढ़वा, जून 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए और देश के आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए दूसरे चरण का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ। सोमवार को एसआइएस प्रशिक्षण केंद्र बेलचंपा में उसका उद्घाटन डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट संतोष यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। सिविल डिफेंस प्रशिक्षण के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय सिविल डिफेंस की ओर से एसआइएस लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया है। उसके तहत देशभर के 244 जिलों में तैनात एसआइएस के ऑफिसर्स और सुपरवाइजर, ट्रेनर और जवानों को सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। उक्त ट्रेनिंग भारत सरकार के सिविल डिफेंस विभाग और एनडीआरएफ के निर्देशानुसार दी जा रही है। कार्यक्रम में एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सूरज कुमार और सब इंस्पेक्टर विकास ...