मऊ, नवम्बर 11 -- मऊ, संवाददाता। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के दृष्टिगत नागरिक अब 1950 वोटर हेल्पलाइन और बुक अ-काल बिथ बीएलओ सुविधा का उपयोग करके निर्वाचन से संबंधित सभी शिकायतों का समाधान कर सकते हैं। जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर 1950 टोल फ्री कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में स्थापित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता हेल्पलाइन जिला स्तर की हेल्पलाइन 1950 को सक्रिय किया गया है। जिससे नागरिकों के निर्वाचन संबंधी सभी प्रश्नों और शिकायतों का समाधान किया जा सकेगा। यह प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक कार्य करेगा। इसके अतिरिक्त, आयोग द्वारा बुक-अ-काल विथ बीएलओ सुविधा भी प्रारंभ की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...