कानपुर, नवम्बर 21 -- परिषदीय स्कूलों में छमाही परीक्षा शुरु होने में महज 66 दिन बचे हैं। ऐसे में बच्चों की परीक्षा की तैयारी में शिक्षकों का अहम रोल है,लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी एसआइआर के काम में लगने से स्कूलों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। कंपोजिट स्कूलों में भी एक या दो शिक्षक ही कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को संभालते नजर आये। हिन्दुस्तान ने कुछ स्कूलों की पड़ताल की तो पढ़ाई व्यवस्था ध्वस्त नजर आई। रसूलाबाद क्षेत्र के कुछ स्कूलों में शुक्रवार को यह नजारा दिखाई दिया। एसआईआर काम में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की ड्यूटी भारी संख्या में लगाई गई है। शुक्रवार को महेन्द्र नगर गांव स्थित स्कूल में दोपहर बारह बजे प्रधानाचार्य केसी मिश्रा परिसर में साफ सफाई कराकर पौधारोपण की जगह तैयार करा रहे थे। स्कूल में तैनात शिक्षक देवेन्द्र भारत...