गंगापार, दिसम्बर 1 -- एसआइआर फार्म जमा करने जा रहे अधेड़ की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। सरायइनायत थाना क्षेत्र के जगबंधनपुर गांव निवासी सीओडी छिवकी से सेवानिवृत 65 वर्षीय रामचंद्र पुत्र मखदूम प्रसाद रविवार की सुबह विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण फॉर्म जमा करने के लिए कसगाव गांव जा रहे थे। जैसे ही वह थरवई थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव के सामने पहुंचे फूलपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित बाइक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ चल रहे उनके साथी देशराज ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दिया। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान रविवार को दोपहर बाद दो बजे उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के पश्चा...