सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने निर्वाचन कार्य के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी द्वारा मोहल्ला मो. गौरी निवासी फैजान पुत्र महबूब के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, मतदाता सघन जांच प्रक्रिया एसआईआर में गलत दस्तावेज जमा कराये जाने को लेकर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने कोतवाली में मौहल्ला मौहम्मद गौरी निवासी फैजान पुत्र महबुब के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अधिकारी का दावा है कि इस प्रकार के प्रमाण पत्र नगर पालिका परिषद गंगोह द्वारा जारी नहीं किए जाते है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 336 (2) के तहत मुकदमा कायम कर जांच श...