साहिबगंज, अक्टूबर 10 -- उधवा। उधवा प्रखंड कार्यालय कक्ष में गुरुवार को एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजमहल सदानंद महतो की अध्यक्षता में बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक हुई। जानकारी के अनुसार एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने एसआईआर मैपिंग को लेकर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों से वर्ष 2003 एवं वर्तमान वोटर लिस्ट मैपिंग कार्य सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कार्य को अंतिम रूप देना है। मौके पर प्रशिक्षक भरत मंडल,सुपरवाइजर बाबूलाल मंडल,द्विजेंद्र मंडल,रूहुल शेख,रतन मंडल,देवाशीष साहा आदि थे। बरहड़वा रेल ओवर ब्रिज से अधेड़ का शव बरामद बरहड़वा। रेल परिसर स्थित रेल ओवरब्रिज के ऊपर से गुरु...