मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में लागू किये गए एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान के तहत मंगलवार को तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा ने सभी पार्टी के जनप्रतिनिधियो और उनके समस्त बीएलए की मीटिंग ली। मीटिंग में एसडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयेग द्वारा देशभर के 12 राज्यों में एसआईआर लागू कर दिया गया है, साथ ही निर्देश दिये गए कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर सभी मतदाताओं से एसएफ फॉर्म भरवायेंगे, इस फॉर्म की एक कॉपी मतदाता के पास रहेगी जबकि दूसरी कॉपी बीएलओ द्वारा साइट पर अपलोड किया जायेगा। बैठक में खतौली विधानसभा क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई । एसडीएम ने सभी राजनीतिक...