कानपुर, नवम्बर 21 -- डीएम कपिल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में एसआइआर के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा एसआइआर से सटीक मतदाता सूची तैयार होनी है। इसके लिये सबको मिलकर काम करना होगा और लोग आवेदन भरकर जमा करें। डीएम कपिल सिंह ने एसआईआर की संपूर्ण प्रक्रिया का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटि रहित और पारदर्शी रखना निर्वाचन की शुचिता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहाकि पात्र नागरिकों के नाम सूची में जोड़ना और दोहराव तथा अपात्र प्रविष्टियों को हटाना लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करता है। बैठक में बीएलए की भूमिका पर विशेष चर्चा हुई। डीएम ने राजनीतिक दलों से कहाकि वह अपने बीएलए को बूथ स्तर पर कार्यरत बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए सक्रिय करें, ताकि...