साहिबगंज, अगस्त 9 -- एसआइआर के खिलाफ माकपा की श्रीकुंड बाजार में रैली व नुक्कड़ सभा कोटालपोखर। श्रीकुण्ड पंचायत शुक्रवार को मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के पक्ष में माकपा की गुमानी लोकल कमेटी की ओर से श्रीकुंड बाजार में रैली व नुक्कड़ सभा की गई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का आदेश दिया है। अब चुनाव आयोग मतदाताओं की नागरिकता सत्यापित करने का अधिकार अपने हाथ में ले रहा है । यह आयोग के संवैधानिक अधिकार क्षेत्र से बाहर है। मतदाता सूचियों से विदेशियों को बाहर करने के निराधार बहाने बनाकर अल्पसंख्यकों और अन्य चुनिंदा समूह के एक बड़े हिस्से को मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। मौके पर असगर आलम, शरीफुल इस्लाम, कैफुल इस्लाम, मंटू प्रमाणिक, म...