बरेली, दिसम्बर 2 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। जिले में एसआइआर के कार्य में लगे एमबी इंटर कालेज के व्यवसायिक शिक्षक अजय अग्रवाल का सोमवार रात ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया। वह गणना प्रपत्र फीडिंग के लिए आईटीआई केंद्र पर तैनात थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि कल रात उनकी तबियत अचानक से खराब हो गई। वो यह बड़बड़ाने लगे कि उनसे फार्म नहीं भरे जाएंगे। परिजन उनको अस्पताल ले गए। वहां उनको मृत घोषित किया गया। परिजनों का कहना है कि जब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आता है तब तक उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। सूचना पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सूचना देकर घर पर जाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...