नई दिल्ली, जुलाई 17 -- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया है कि एशेज सीरीज में कंगारू टीम का टॉप ऑर्डर कैसा होना चाहिए? भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर अस्थिर ही नजर आया है। कभी कोई तो कभी कोई खिलाड़ी ओपन या नंबर तीन पर नजर आता है। युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को ओपनर के तौर पर मौका दिया गया, लेकिन डेब्यू मैच को छोड़कर बाकी मैचों में वे फेल रहे हैं। ऐसे में उन पर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन रिकी पोंटिंग उनको ओपनर के तौर पर बरकरार रखना चाहते हैं। आईसीसी रिव्यू में रिकी पोंटिंग ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल के आखिर में खेले जाने वाले पहले एशेज ट...