नई दिल्ली, जुलाई 16 -- इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 1579 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की, जब वे लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेलने उतरे। जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को एक चेतावनी भी भेज दी है और कहा है कि वह अगली एशेज सीरीज में खेलने के लिए वह सब कुछ करेंगे, जो वह कर सकते हैं। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट जोफ्रा आर्चर को मिले। उन्होंने उम्मीद से ज्यादा ओवर फेंके। पांचवें दिन 30 वर्षीय पेसर ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को आउट किया था, जो मैच का बड़ा टर्निंग पॉइंट था। अगर पंत पहला सेशन भी खेल जात तो इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल नहीं होती। मैच के बाद जोफ्रा आर्चर ने स्काई स्पोर्ट्स पर कह...