नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के बीच एक बड़ा फैसला लिया है। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह सुनिश्चित करने के बाद पैट कमिंस ने बताया है कि वह इस सीजन बिग बैश लीग यानी बीबीएल में भी खेलते नजर आएंगे। सिडनी थंडर ने उनको एक मार्की सप्लीमेंट्री प्लेयर के तौर पर साइन किया था। हालांकि, प्राथमिकता अभी के लिए उनके लिए एशेज सीरीज है, जिसके तीन मैच खेले जाने हैं। पैट कमिंस 2018/19 सीजन में अपने एकमात्र मैच के बाद से BBL में नहीं खेले हैं, लेकिन एशेज की अपनी कमिटमेंट्स खत्म होने के बाद वह लंबे समय बाद वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सीरीज़ 8 जनवरी को सिडनी में खत्म होगी और कमिंस का अगला असाइनमेंट T20 ...