नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान हो गया है। इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी फाइनल 11 की घोषणा कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कप्तान पैट कमिंस की वापसी हो गई है, जबकि दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन भी प्लेइंग इलेवन में लौट आए हैं। पैट कमिंस और नाथन लियोन के लिए ब्रैंडन डॉगेट और माइकल नेसर ने जगह बनाई है। 2-0 से सीरीज में आगे चल रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम को और भी ज्यादा बूस्ट अपने नियमित कप्तान से मिलने वाला है। इसका मतलब है कि अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा टीम से बाहर ही रहेंगे। वह पहले टेस्ट मैच में लगी पीठ की चोट के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी नहीं कर पाए हैं। बैकअप विकेटकीपर ब...