नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में जारी एशेज सीरीज 2025-26 को हार गई है। चार मैचों के बाद सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है। जैसे-तैसे इंग्लैंड ने करीब 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता है। हालांकि, सीरीज पहले ही इंग्लैंड की टीम हार चुकी है। बावजूद इसके दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अपनी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम को अपने पदों पर बने रहने के लिए सपोर्ट किया है। जो रूट ने कहा है कि उनकी लीडरशिप में टीम में काफी सुधार हुआ है। बीबीसी से बात करते हुए पूर्व कप्तान जो रूट ने कहा, "प्लेइंग ग्रुप की बात करें तो, हम मैनेजमेंट के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं। वे बहुत बढ़िया रहे हैं। आप हमारे प्लेयर्स के ग्रुप को देखें और उन लोगों को देखें जो चार साल पहले जब मैं कैप्टन था तब टीम में शामिल थे और आप उनके ...