नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- एशेज सीरीज 2025-26 का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दो दिनों के भीतर इंग्लैंड को बुरी तरह हराया। ट्रैविस हेड के तूफानी शतक के आगे इंग्लैंड की टीम पस्त नजर आई। ये मैच कम से कम तीन दिन तक चल सकता था, लेकिन दूसरे दिन के आखिरी सेशन में ही मैच का नतीजा निकल आया। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत खुश होगी, लेकिन ये जीत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बहुत चुभ रही होगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि दो दिनों के भीतर मैच खत्म हो गया। इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दो दिन के एशेज ओपनर से कई मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। ट्रैविस हेड की एशेज के इतिहरास में अब तक की सबसे शानदार पारी और बैजबॉल की लापरवाह बैटिंग की वह से ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो दिन तक ही चल सका। पर्थ टेस्ट मैच सोल्ड आउट था...